इंटरनेट पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines Hindi essay on Internet

हेलो दोस्तों, आज हम इस दुनिया की सबसे अनमोल संसाधन इंटरनेट पर 10 वाक्य निबंध पढ़ेंगे। यदि आप भी इंटरनेट पर 10 वाक्य निबंध (10 Lines hindi essay on internet) खोज रहे है तो यह आपकी अवश्य अत्यंत सहायता करेगा।

जरूर पढ़ें- माता पर 10 लाइन निबंध।

Essay (1) on internet in hindi (10 lines)

1- इंटरनेट से आधुनिक युग का अत्यंत चौका देने वाला व महत्वपूर्ण अविष्कारों में से एक है।

2- इंटरनेट की सहायता से व्यक्ति एक स्थान पर रहते रहते पूरे विश्व की जानकारी मिनटों में पा सकता है।

इंटरनेट पर 10 वाक्य निबंध

3- इंटरनेट के द्वारा चंद सेकेंड के अंदर ट्रेन, फ्लाइट व अन्य वाहनों की टिकट बुक की जा सकती है।

4- इंटरनेट के द्वारा घर बैठे बच्चों की फीस, बिजली का बिल व सिनेमा हॉल की टिकट बुक कर सकते हैं।

5- इंटरनेट को पाने के लिए कुछ शुल्क अदा करने की आवश्यकता पड़ती है।

6- इस आधुनिक युग में इंटरनेट के बिना जीवन यापन करना एक जटिल कार्य हो गया है।

जरूर पढ़ें- पेड़ पर 10 लाइन निबंध।

7- इंटरनेट की सहायता से जीवन से जुड़े सत्य बहुत ही आसानी से यूट्यूब व ब्लॉग के माध्यम से जाने जा सकते हैं।

8- यदि आप गरीब है और आपके पास ज्ञान पाने के लिए फीस नहीं है तो आप केवल इंटरनेट के माध्यम से ही अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित कर सकते हैं।

यदि आप गरीब है और आप में ज्ञान पाने की लालसा है तो इंटरनेट से आप सब कुछ पा सकते हैं।

9- इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है इसे आप घर बैठे सोफे पर लेट कर भी कर सकते हैं।

10- इंटरनेट के फायदे के साथ-साथ इसके बेहद नुकसान भी हैं जोकि व्यक्ति के इस्तेमाल करने पर निर्भर करते हैं।

जरूर पढ़ें- गाय पर 10 वाक्य निबंध

Essay (2) on internet in hindi (10 lines)

1- आज पूरा विश्व इंटरनेट पर पूरी तरीके से निर्भर हो चुका है।

2- इंटरनेट की सहायता से कई तरह के क्रांतिकारी बदलाव भी विश्व में आए हैं।

3- इंटरनेट की सहायता से हम अपने ज्ञान को घर बैठे विस्तार दे सकते हैं।

4- इंटरनेट की सहायता से व्यक्ति का समय मेहनत व धन तीनों बचते हैं।

5- इंटरनेट के द्वारा आम नागरिकों का जीवन बेहद सरल व सुसज्जित हो गया है।

6- इंटरनेट के अनगिनत फायदों के साथ-साथ इसके कुछ नुकसान भी है जो कि इसके इस्तेमाल करने वाले पर निर्भर करते हैं।

7- इंटरनेट एक साथ कई कंप्यूटरों को नेटवर्क के द्वारा जोड़ सकता है।

8- आज अपने छोटे-मोटे कार्य के लिए व्यक्ति को घर से बाहर नहीं जाना पड़ता और वह घर बैठे उन सभी कार्यों को कर लेता है।

9- इंटरनेट की मदद से कुछ सेकेंड के अंदर ही बड़े से बड़े देशों में संदेश भेजे जा सकते हैं।

10- इंटरनेट की सहायता से हम घर बैठे पूरे देश में क्या हो रहा है यह तुरंत के तुरंत जान लेते हैं।

जरूर पढ़ें- जन्माष्टमी पर 10 वाक्य

इंटरनेट से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)

Q- इंटरनेट के फायदे क्या है?

Ans- इंटरनेट के द्वारा आप सभी कार्य घर से कर सकते हैं बशर्ते आपके पास मोबाइल,  कंप्यूटर जैसे संसाधन होने चाहिए।

Q- इंटरनेट के नुकसान क्या है?

Ans- इंटरनेट के नुकसान में एक है साइबर क्राइम का शिकार होना।

Q- इंटरनेट की खोज किसने की?

Ans- इंटरनेट की खोज महान वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के द्वारा की गई थी।

Q- इंटरनेट अच्छा है या बुरा?

Ans- इंटरनेट यूं तो बहुत अच्छा है परंतु यदि इसके गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपके लिए काल भी बन सकता है।

Q- इंटरनेट का महत्व क्या है?

Ans- इंटरनेट का महत्व इसलिए पता चल सकता है कि भौतिक बाधाओं के होते हुए भी यह संपर्क को टूटने नहीं देता। यह दूर बैठे दोस्ती अध्ययन और व्यवसाय को भी चलाता है।

निष्कर्ष-

दोस्तों आज हमने इंटरनेट पर 10 वाक्य निबंध (10 Lines hindi essay on internet) पढ़ा। हम आशा करते हैं कि आपको यह निबंध पसंद आया होगा। यदि आपको इंटरनेट पर 10 लाइन निबंध में कहीं कोई परेशानी हुई हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं। हम आपके सभी मुश्किलों का हल जल्द से जल्द आप तक पहुंचाएंगे। धन्यवाद।