B.A, BSc, BCom की कॉपी कैसे लिखे? | यूनिवर्सिटी एग्जाम की कॉपी लिखने का तरीका

हेलो दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आप स्वस्थ व मस्त होंगे। जैसा कि हम सब जानते हैं कि परीक्षा का समय एकदम नजदीक है और हर विद्यार्थी अपना बेस्ट देना चाहता है; तो ऐसे में हम आपको आज इस लेख में B.A, BSc, BCom की कॉपी कैसे लिखे? इसकेे बारे में बताएंगे एवं यूनिवर्सिटी एग्जाम की कॉपी लिखने का तरीका भी साझा करेंगे; इसलिए इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

B.A/BSC/BCom की कॉपी कैसे लिखें

1- साफ सुथरा लिखें

दोस्तों, हम सब अलग अलग व्यक्ति हैं और हमारी पसंद भले ही अलग हो परंतु एक चीज सब में कॉमन है और वह है सफाई। हम सभी को साफ-सुथरी चीजें ही पसंद आती हैं तो ऐसे में हमें अपनी परीक्षा में ध्यान रखना है कि हमारी कॉपी साफ सुथरी रहे। गोगा कॉपी भरते समय भी याद रखें कि हमें साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना है— कटिंग करने से बचें। यदि कहीं पर गलत भी लिख दे तो केवल स्ट्रेट लाइन में ही काटे जिससे कि कॉपी में गंदगी ना हो।

2- पतली पेन यूज़ करें

परीक्षा के समय ध्यान रखें कि पतली पेन ही यूज़ करें। कई बार मोटी पेन यूज करने से कॉपी गंदी दिखने लगती है और कटिंग में पूरा फैल जाता है; तो पतली पेन ही इस्तेमाल करें। आप अपनी मनपसंद पेन भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि आपकी लिखावट अच्छी बनती हो।

3- टॉपिक अच्छे से पढ़े

यूनिवर्सिटी एग्जाम में लिखने का बेहतरीन तरीका यही है कि हम पढ़े हुए टॉपिक्स को अच्छे से पढ़े। B.A, BSc, BCom की परीक्षा में हमें निश्चित नहीं पता होता कि कौन से प्रश्न आएंगे; तो ऐसे में यदि हम टॉपिक अच्छे से पढ़े हो तो हम उसमें बनाकर आसानी से लिख सकते हैं।

एग्जामिनर भी अलग तरह के उत्तरों पर ज्यादा नंबर प्रदान करते हैं क्योंकि इससे उन्हें पता चलता है कि बच्चे ने टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ा है।

4- वर्डिंग पर ध्यान दें

हम कभी-कभी यूनिवर्सिटी के परीक्षा में साधारण शब्दों का प्रयोग करते हैं जोकि उत्तरों का महत्व थोड़ा कम कर देते हैं; तो ऐसे में लेवल को देखते हुए आप थोड़ा कठिन शब्दों का प्रयोग करें। क्योंकि यह कोई कक्षा 7 का एग्जाम नहीं है जिसे आप साधारण शब्दों में बता दें।

हालांकि साधारण शब्दों में बताना अच्छा है परंतु बड़े यूनिवर्सिटी की परीक्षा में आप कठिन शब्दों को वरीयता दें।

5- स्केल का प्रयोग करें

बड़ी परीक्षाओं में हम अक्सर जल्दी बाजी में इन चीजों पर ध्यान नहीं देते और गंदा गंदा लिख कर चले आते हैं।  तो ऐसी गलती बिल्कुल ना करें। हम सब जानते हैं कि कॉपी हमें पहले से मिल जाती है तो उनमें स्केल से बेहतर तरीके से लाइन वगैरा खींच कर रखें। यह छोटे-छोटे बिंदु आपको अच्छे मार्क्स दिलाने में सहयोग करते हैं।

6- प्रश्नपत्र को अच्छे से पढ़ें

एग्जाम की घबराहट के चक्कर में हम अक्सर प्रश्न पत्र को अच्छे से नहीं पढ़ते और जल्दी बाजी में अटेंड करना शुरू कर देते हैं जोकि एक गलत एप्रोच है। परीक्षा में प्रश्नपत्र मिलने पर सबसे पहले आपको शुरू से लेकर अंत तक प्रश्नपत्र को अच्छे से पढ़ना है, उसके बाद जो क्वेश्चन आपको पहले आता है उसे अटेंड करना है।

7- अधिक मार्क्स वाले क्वेश्चन पहले

कुछ चर्चित गलतियों में से एक गलती हम यह करते हैं कि कम मार्क्स वाले प्रश्नों को पहले हल करना शुरू कर देते हैं, जिससे कि अंत में अधिक मार्क्स वाले प्रश्न रह जाते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें। आप सबसे पहले अधिक मार्क्स वाले प्रश्न अटेंड करें, जिससे कि यदि अंत में कम मार्क्स वाले क्वेश्चन रह भी जाएं तो भी हमें अफसोस ना हो। स्मार्ट वर्क हमारे लिए सबसे जरूरी है।

8- थ्योरी वाले क्वेश्चन पहले करें

पहले न्यूमेरिकल वाले प्रश्नों को करने की गलती बिल्कुल ना करें। आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों? तो ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर न्यूमेरिकल प्रश्न जल्दी-जल्दी में गलत हो जाते हैं और अपने को सेफ जोन में रखने के लिए हमारे लिए जरूरी है कि हम थ्योरी क्वेश्चन को अच्छे से पढ़े हुए कांसेप्ट के बेस पर लिखकर सेट कर ले।

9- हाईलाइट करना ना भूलें

एग्जामिनर की नजर इंपॉर्टेंट पॉइंट पर जाए तो इसके लिए आप इंपॉर्टेंट पॉइंट्स को हाईलाइट करना ना भूले। इंपॉर्टेंट पॉइंट को हाईलाइट करने से एग्जामिनर की नजर में वह तुरंत आता है और आंसर की वैल्यू भी बढ़ जाती है।

10– समय प्रबंधन पर ध्यान दें

बड़े प्रश्नपत्र को हल करते समय समय प्रबंधन का अवश्य ध्यान दें। कई बार होता है कि हम प्रश्न ही सॉल्व करते रह जाते हैं और समय निकल जाता है; तो ऐसे में ध्यान रखें कि अधिक मार्क्स वाले प्रश्नों को पहले हल करें और साथ-ही-साथ समय का भी ध्यान अवश्य रखें। समय बिल्कुल भी खराब ना करें और अपना पूरा फोकस एग्जाम पर बनाए रखें।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, हमने आपको बताया कि B.A, BSc, BCom की कॉपी कैसे लिखे। उसके लिए कुछ आसान टिप्स शेयर करी है। आशा करते हैं आपको ये लेख पसंद आया होगा। अपनी परीक्षा देने के पहले इसे अपने ध्यान में अवश्य रखें।