नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध Beti Bachao Beti Padhao Yojana Details Key-Features: Beti Bachao Beti Padhao Yojana के बारे में लोगों को जागरूक करना, भारत में घटते हुए सेक्स रेशों में सुधार करना, दूरदराज और कमजोर वर्ग की लड़कियों को मुख्यधारा में लाना, बच्चियों को जिंदा रहने का अधिकार उपलब्ध करवाना, बच्चियों को पढ़ने में और उनकी शादियां करवा करवाने के लिए निश्चित योजनाएं बनाना और उनका धरातल पर Implement करना व सरकारी सुरक्षा चक्र बनाना जिसमें वे अपने आसपास के माहौल से सुरक्षित महसूस कर सकें, वे राज्य या फिर जिले जहां पर लिंगानुपात 918 से कम है वहां पर Beti Bachao Beti Padhao Yojana को मजबूती से लागू करना, लिंगानुपात सही करना, जेंडर Discrimination को दूर करना, बराबरी के मौके उपलब्ध करवाना, बराबरी की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाना, बच्चियों की शिक्षा उनके विकास और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना। Beti Bachao Beti Padhao Yojana का उद्देश्य क्या है? बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य बहुत ही साफ़ और सीधा सा है।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सरकार दूर तबके के लोगों को बच्चियों के जीवन के प्रति सजग और निष्ठावान बनाना चाहते हैं, जो बच्चियों को जन्म से पहले ही मार देने में भरोसा रखते हैं। हम इसे दूसरी भाषा में से भी कह सकते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य लिंग भेद को मिटाना है। और इसे संपूर्ण हटाना है।छोटे बच्चों की सुरक्षा और उनकी शिक्षा इस योजना कामुख्य उद्देश्य है, क्योंकि बच्चियां जब शिक्षित होती हैं, तभी वह आगे बढ़ने के लिए अपने रास्ते खोज पाती है। जरूर पढ़े–