नमस्कार पाठकों आज के इस लेख में हम ब्रह्मांड के सबसे शक्तिशाली टेलिस्कोप का वर्णन (Explanantion Of Telescope)
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप क्या है? (What is James Web Space Telescope in hindi?)
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की शुरुआत कब हुई?
आज से करीब 24 साल पहले 1996 जेम्स वेब टेलीस्कोप के बनने की शुरुआत हुई थी और आज कि डेट में ये पूरा बन गया है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग सर्वप्रथम 2007 में होने वाली थी परन्तु 2005 में इसके डिजाइन में कई सारे बदलाव किए गए।
जिसके बाद इसकी लॉन्चिंग डेट को काफी साल आगे बढ़ा दिया गया और क्यूं ना बढ़ाया जाता दुनिया का सबसे एडवांस और उत्तम तकनीकी वाला telescope तैयार हो रहा है। फिर उसके बाद आखिरकार 2016 में इसका कार्य निर्माण पूरी तरह से संपन्न हो गया है और फिर इसके बाद कई सारे initial test किए गए और आखिरकार 2019 में इसके सभी पार्ट्स को एक साथ जोड़ दिया गया है।
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप कब और कहां से लॉन्च किया जाएगा?
इस योजना में कुल 7 साल की देरी पहले से ही हो गई है। परन्तु अब पूरी तरह से जेम्स वेब टेलिस्कोप का कार्य संपन्न हो चुका है और अब वो समय दूर नहीं जब इसे पूरी तरह से लॉन्च किया जाएगा। जेम्स वेब टेलीस्कोप को 24 दिसंबर 2021 में फ्रेंच गुयाना से लॉन्च किया जाएगा। हालांकि ये टेलीस्कोप 22 दिसंबर को लॉन्च होने वाला था परन्तु NASA की official update के बाद ये 22 दिसंबर तारिख बढ़ा कर 24 दिसंबर कर दी गई है। अब ये james web space telescope साउथ अमेरिका के फ्रेंच गुयाना से 24 दिसंबर की शाम को क्रिसमस के शुभ अवसर पर लॉच किया जाएगा।
जेम्स वेब टेलीस्कोप में कुल लागत कितनी खर्च हुई?
जेम्स वेब टेलीस्कोप में कुल लागत billion dollars मे है और हो भी क्यों ना दुनिया का सबसे शानदार telescope का निर्माण सम्पूर्ण हुआ है। हालांकि 2007 में ही इसे लॉन्च किया जाना था। तब से लेकर अभी तक काफी सारे बदलाव के बाद 9.7 billion dollars खर्च होने के बाद ये शानदार telescope तैयार हुआ है।
हबल टेलीस्कोप से ज्यादा शक्तिशाली कैसे है?
दुनिया का सबसे शक्तिशाली जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप होने वाला है। इसकी क्षमता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस को लॉन्च करने में पूरे 7 साल ज्यादा लग चुके हैं चलिए हबल टेलीस्कोप से इसे compare कर लेते हैं।
हबल टेलीस्कोप का mirror diameter 2.5 मीटर है वहीं जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का primary mirror का diameter 6.5 मीटर है। वैज्ञानिकों ने इसका मेरा इसलिए भी बड़ा बनाया है कि यह अंतरिक्ष में और भी ज्यादा दूर तक देखने में सक्षम हो।
इसके अलावा जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप हबल टेलीस्कोप से 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली हो सकता है। इसके अलावा इसपर करीब 22 मीटर की sunshield लगाई गई है। जोकि ये पृथ्वी को सूर्य की किरणों से बचाएगा और इसके तापमान को स्थिर रखने में काफी ज्यादा सहायक होगा।
James web space telescope इतना शानदार होगा कि ये gas, dust, और घने clouds के पीछे मौजूद star और अनेक space bodies को देखने में सक्षम होगा। जिसकी सहायता से इतनी आसानी होगी कि हम उन सभी स्पेस बॉडीज का आसानी से अध्ययन कर सकते हैं जिसको हम space telescope से नहीं देख सकते हैं।
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का नाम James Web कैसे पड़ा?
सर्वप्रथम जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का नाम (New Generation Space Telescope) था। परन्तु सितंबर 2002 में इसका नाम बदल दिया गया और इसका नाम NASA के पूर्व व्यवस्थापक James Web के नाम पर रखा गया है।
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का उद्देश्य
गेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के कई सारे उद्देश्य स्पष्ट हुए है।
• जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप आने वाले समय में अंतरिक्ष से जुड़े काफी सारे कठिन रिसर्च को पूरा करने में सहायक होगा।
• Dark Energy, Galaxy Formation, अनगिनत तारे, Unicorn black hole, gas, dust, और घने बादल के पीछे मौजूद star और अनेक space bodies की बारीकी से जानकारी इकट्ठा करेगा।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने James Web Space Telescope in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है। जिसमे हमने जाना की नासा के द्वारा लॉन्च किया जाने वाला यह टेलिस्कोप हमें दूर अंतरिक्ष के वह तस्वीरें दिखाएगा जिसको देखना लगभग असंभव था। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई james web space telescope in hindi की जानकारी पसंद आई होगी पसंद आई हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद।
Categories Others |