नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम भारत की ऐसी प्रतियोगी परीक्षा के बारे में बात करेंगे जिसकी डिमांड हमारे देश में सबसे ज्यादा है और भारत के आधे से ज्यादा युवा इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। जी हां दोस्तों आज के इस लेख में हम SSC CGL 2022 की तैयारी कैसे करें इस विषय पर बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
एसएससी सीजीएल टियर वन की परीक्षा पिछले वर्ष 3 से 9 मार्च के बीच में आयोजित की गई थी। जितने भी उम्मीदवार एसएससी सीजीएल tier-1 को क्लियर करते हैं वे सभी tier-2 के लिए approved हो जाते हैं। अगर इसको क्लियर करते हैं तो tier-3 के लिए प्रोमोट हो जाते हैं। इसको क्लियर करने के बाद आपको सरकारी नौकरी मिल जाती है।
सभी छात्रों के लिए यह खुशखबरी है कि SSC CGL 2022 की वकैंसी आ गई है। जिसमें केंद्र सरकार ने हजारों की तादात में भर्ती निकली है। भारत सरकार के विभिन्न विभागों, संगठनों, मंत्रालयों, मैं खाली पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षाएं कराई जाती है।
SSC CGL 2022 की तैयारी कैसे करें?
एसएससी CGL की तैयारी करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि परीक्षाएं किस आधार पर कराई जाएगी। तो यह सारी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं (Computer Based Exams) कराई जाएगी। तो आइए जानते हैं कि हम SSC CGL की तैयारी कैसे करेंगे।
• सबसे पहले हमें सिलेबस नया देखना है और पेपर पुराने
Staff Selection Commision (SSC) या किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले हमे पूरा सिलेबस और पुराने पेपर इत्मीनान से देखकर रिसर्च कर लेना चाहिए। जिसमे की हमसे एग्जाम में क्या पूछा जाएगा वो पता हो और किस तरह से क्या क्या पूछा हा सकता है वो पता होना चाहिए।
उसमे तैयारी करना सरल हो जाता है। सबसे पहले जाने कि सिलेबस में कितने चैप्टर और टॉपिक दिए गए हैं फिर पुराने पेपर देखकर या जाने की कोशिश करें कि किस चैप्टर से ज्यादा सवाल पूछे गए हैं और किस चैप्टर से सबसे कम सवाल पूछे गए हैं और किस चैप्टर से कठिन सवाल आए हैं और कौन-कौन से चैप्टर से आसान सवाल आए हैं। इस चीज को आप को एनालाइज कर लेना है कि कौन सा टॉपिक आपके एग्जाम के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
• चैप्टर को तैयार करने के लिए अपना रूटीन सेट करें
आपने कितनी भी रिसर्च कर ली हो या एनालाइज किया हो अगर आप टाइम टेबल बनाकर रूटीन से किसी भी परीक्षा की तैयारी नहीं करेंगे तो आपके लिए उसको क्रैक करना खासा मुश्किल होगा। सिलेबस और पुराने पेपर को रिसर्च करने के बाद आपको एक टाइम टेबल बनाना होगा अगर आप टाइम टेबल नहीं बना पा रहे हैं तो आप हमारे time table कैसे बनाएं इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।