आज के इस लेख हम मेरा प्रिय खेल पर निबंध लिखेंगे। जैसा कि आप सब जानते हैं कि प्रिय खेल पर निबंध हर कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सहायक है। क्यूंकि ये निबंध class 1 से लेकर क्लास 10th तक पूछे जाते हैं। इसलिए मै आप सभी के लिए मेरा प्रिय खेल पर निबंध लिख रहा हूं। तो चलिए शुरू करते हैं-
मेरा प्रिय खेल पर निबंध
प्रस्तावना
मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है और ये खेल पूरे विश्व में कितना लोकप्रिय है ये तो आप सभी जानते ही होंगे। इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं की ये खेल पूरे विश्व में खेला जाता है और T20 से लेकर test match तक अनेक श्रंखलाएं इसमें खेली जाती है। मुझे क्रिकेट खेलना और क्रिकेट देखना दोनों ही बहुत पसंद है।
मैं अपने मित्रों के साथ शाम के समय क्रिकेट खेलता हूं। इसके अलावा क्रिकेट के कोई भी श्रंखला का प्रसारण जब क्रिकेट मेरा प्रिय खेल कैसे बना?
बचपन से ही मै अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता आया हूं और मेरे परिवार में भी सभी लोग क्रिकेट को देखने में खूब रुचि रखते हैं और जब मैच इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया या इंडिया बनाम मेरे प्रिय खेल का महत्व